रतलाम जिले के बाजना निवासी अब्दुल कादिर मंसूरी पूरे क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है।सामाजिक कार्यों में सक्रियता को देखते हुए आल इंडिया जमीअतुल मंसूर (मध्य प्रदेश) मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल भाई (पूर्व मंत्री उतर प्रदेश) की सहमति से मध्य प्रदेश के अध्यक्ष नसीम मंसूरी के द्वारा जमीअतुल मंसूर म.प्र. स्टेट वर्किंग कमेटी में अब्दूल कादिर मंसूरी को प्रांतीय महासचिव नियुक्त किया। आपकी इस नियुक्ति से मंसूरी समाज,स्टेट कमेटी,सामाजिक क्षेत्र के इष्ट मित्रों ने मंसूरी को बधाईयां दी
बाजना क्षेत्र में कांग्रेस के युवा नेता अब्दुल कादिर मंसूरीजमीअतुल मंसूर कमेटी के प्रांतीय महासचिव मनोनित
newsmp24
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं