विधायक डोडियार ने तालाब निर्माण का भूमि पूजन किया
सैलाना। रतलाम ज़िले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधान सभा क्षेत्र के रावटी अंचल के गाँव जाबड़ में ग्रामीण कृषि सिंचाई के लिए 75 लाख रुपए की लागत राशि के बनने वाले बड़े तालाब का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के पश्चात विधायक डोडियार ने बताया कि क्षेत्र कृषि प्रधान है जो आजीविका का एक मात्र साधन भी है इसलिए लगातार क्षेत्र में तालाबों का निर्माण करते रहेंगे। भूमि पूजन के दौरान विधायक डोडियार के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच गलिया गामड़, विधायक प्रतिनिधि भूरालाल देवड़ा, दिनेश गरवाल, छोटेलाल डोडियार आदि उपस्थित थे।
जाबड़ में बनेगा 75 लाख की लागत का तालाब विधायक डोडियार ने किया
newsmp24
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं