ताल क्षेत्र में किसानो के दर्द पर मरहम लगाने पहुंचे विधायक चिंतामणी मालवीय
आलोट क्षेत्र में सोयाबीन की फसल के नुकसान होने की खबरे सोशल मीडिया पर लगातार आ रही हैं। किसान चिंतित होकर सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठे है। किसानो की पीड़ा पर मरहम लगाने क्षेत्र के विधायक चिंतामणी मालवीय गुरुवार को ताल मंडल में गए।कई खेतो का बारीकी से निरीक्षण किया। खराब फसलों को हाथ में लेकर देखा।
किसानो के साथ प्रशासनिक व फसल बीमा अधिकारियों
एसडीएम आलोट सुनिल जायसवाल, तहसीलदार ताल, बीमा कंपनी अधिकारी, मण्डल अध्यक्षद्वय विशाल काला व दिलीप सिंह , बंटी पितलिया , शुभम राठौड , श्याम माहेश्वरी, नरेंद्र सिंह , लक्ष्मण सिंह , अनिरुद्ध सिंह आदि उपस्थित थे।
विधायक मालवीय ताल के बाद बड़ावदा मंडल के कुछ गांवो का भी दौरा करेंगे।
उधर किसानों का कहना है कि जनप्रतिनिधि किसानों का दर्द समझने हेतु गांव में जा रहे है अच्छी बात है लेकिन कहीं ऐसा ना हो कि वह सिर्फ खेतों तक ही सीमित रह जाए और किसानों को मदद ना मिले।
रतलाम से शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट