विधायक डोडियार ने  धोलावाड़ डैम और तालाबों की  नहरों की सफ़ाई और मरम्मत को लेकर मांग उठाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रतलाम। रतलाम ज़िले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने क्षेत्र में स्थित धोलावाड़ डैम और सभी तालाबों की नहरों की सफ़ाई और मरम्मत की माँग उठाई। विधायक डोडियार ने कलेक्टर और जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा को लिखे पत्र में यह उल्लेख किया कि एक जहाँ बारिश थमे काफ़ी समय हो जाने के कारण ख़रीफ़ और रबी की फसल कपास और गेहूं आदि के लिए सिंचाई हेतु जल आपूर्ति की सख़्त आवश्यकता है वही दूसरी ओर क्षेत्र की एक मात्र मध्यम सिंचाई परियोजना सरोज सरोवर ढोलावाड़ डैम सहित सभी लघु सिंचाई तालाबों की नहरों में मिट्टी धँस गई है व झाड़ियाँ उग गई है जिसे साफ़ करना आवश्यक है। डोडियार ने आगे यह भी बताया कि आदिवासी बाहुल्य इलाक़ा है जहां ज़्यादातर किसान खेती पर निर्भर है ऐसे में टूटी फूटी क्षतिग्रस्त नहरों की तत्काल मरम्मत करने की माँग उठाई।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]