रतलाम। रतलाम ज़िले में सैलाना विधानसभा के स्थानीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने केल्दा पंचायत के पूनापाड़ा गाँव में नवीन तालाब निर्माण का भूमि पूजन किया।
विधान सभा क्षेत्र के सैलाना जनपद के पुनापाड़ा गाँव में बनने वाले तालाब का भूमि पूजन करने के दौरान विधायक डोडियार ने बताया कि घटिया निर्माण करने पर ठेकेदार और इंजीनियर के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर तालाब को अच्छी गुणवत्ता में बनवाएँगे। डोडियार ने यह भी बताया कि तालाब बनने से कृषि सिंचाई की सुविधा होगी वही कुएँ ट्यूबवेल भी रिचार्ज होंगे जिससे पेय जल की समस्या भी दूर होगी।
भूमि पूजन के दौरान जयस के कार्यकर्ता सहित ग्रामजन उपस्थित रहे।
सैलाना विधानसभा के केलदा पूनापाड़ा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा 86लाख की लागत के तालाब निर्माण का भूमि पूजन विधायक डोडियार ने कियाl
newsmp24
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं