सांसद फिरोजिया चुनाव जीतने के बाद पहली बार आए दो करोड़ की सौगात दे गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रतलाम/आलोट।

आलोट नगर परिषद द्वारा अंबेडकर भवन परिसर में एक करोड़ की लागत से डोम निर्माण तथा एक करोड़ की लागत से अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर से बडौद रोड तक सी,सी,रोड निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया, एवं विधायक चिंतामन मालवीय के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद फिरोजिया ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार तीव्र गति से विकास कार्यों को अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा कि नगर के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। मुझे विकास कार्यों के प्रस्ताव परिषद द्वारा स्वीकृत कराकर भेजे में केंद्र सरकार से पैसा स्वीकृत करवाऊंगा ।


उन्होंने अनादि कल्पेश्वर मंदिर पर डोम निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि इसमें जितनी भी राशि लगेगी में उसे उपलब्ध करवाउंगा। फिरोजिया ने आगे कहा कि नगर में छात्रों के लिए एक आधुनिक ई लाइब्रेरी का निर्माण होना चाहिए जिससे कमजोर वर्ग के छात्रों को महंगी किताबें ना खरीदना पड़े इसके लिए उन्होंने अपनी निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की तथा आलोट के मुखर्जी चौक पर भाजपा के पितृ पुरुष की प्रतिमा लगाने के लिए अपनी ओर से 51 हजार रुपए देने की घोषणा की।
सांसद फिरोजिया का चुनाव जितने के बाद आलोट नगर में पहला दौरा जिस पर उन्होंने जनमानस का प्रचंड जीत के लिए आभार व्यक्त किया।

क्षेत्रीय विधायक चिंतामनी मालवीय ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आलोट विधानसभा का सर्वांगीण विकास हमारी पहली प्राथमिकता है।हम भगवान अनादिकल्पेश्वर मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ साथ वहां अन्य सुविधाएं मिले इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि आर्किटेक द्वारा सर्वसुविधा युक्त नक्शा तैयार किया जा रहा हे ताकि नक्शे के अनुसार कार्य किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर में सुन्दर बगीचों का निर्माण होना चाहिए तथा सड़के चौड़ी होना चाहिए जिससे यातयात बाधित ना हो इसके लिए भी सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए ।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण अभिषेक जैन बंटी ने देते हुए कहा कि जनता ने जिस विश्वास से भाजपा की परिषद को चुनकर भेजा है। हम उस कसौटी पर खरा उतरने का कार्य कर रहे हे हमने अपने दो वर्षों के कार्यकाल में 17 करोड़ के लगभग कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर जनता को सुविधा प्रदान की है। हमारी परिषद आलोट नगर के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है।नगर के सौंदर्यीकरण के साथ साथ 2 करोड़ की लागत से रेन बसेरा,तथा 10 करोड़ की लागत से गीता भवन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा हे बचे हुए समय में आलोट नगर स्वर्णिम आलोट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे ।
वहीं कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार, नगर परिषद अध्यक्ष ममता जैन विधानसभा संयोजक नंदन राज जैन ,जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह यादव, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया,आदि ने संबोधित किया ।
खारवा मंडल अध्यक्ष श्रवण डांगी ,जोगनिया माता मंडल अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार,ताल नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, जिला पंचायत सदस्य बंटी पितलिया,रमेश मालवीय, संतोष पालीवाल,महिला मोर्चा अध्यक्ष रीता परमार पार्षद प्रमिला राकेश बैरागी,फिरोज खा मेव, आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला योजना समिति सदस्य एवं वरिष्ठ पार्षद अनिल भरावा तथा आभार नगर परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 वर्ष के वृद्ध जनों के आयुष्मान योजन के कार्ड भी बनाए गए तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
वहीं महिला बाल विकास द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 5 बच्चियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया
इस अवसर पर
पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना, शैलेश आंचलिया, कमल गुप्ता,प्रताप सिंह , थान सिंह ,मोहक मेहता,नीलम सोलंकी,लक्ष्मण सिंह परिहार, मुख्य नगर परिषद अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव , थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान, ए,एस,आई पाटीदार,उपयंत्री मोहम्मद शकील ,लाल सिंह इंदौलिया के साथ साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आलोट से शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]