क्रांतिकारी टंट्या भील का शहादत दिवस मनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


सैलाना । महाविद्यालय के खेल मैदान में आदिवासी छात्र संगठन सैलाना ने टंट्या भील की तस्वीर पर माल्यार्पण कर 135 वां शहादत दिवस मनाया जिला अध्यक्ष सांवरिया निनामा ने बताया कि टंट्या भील का पुराना नाम तातियां भील था और भारतीय रॉबिन हुड के रूप में जाने जाते थे ।क्रांतिकारी टंट्या भील का जन्म 26 जनवरी 1842 को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना में हुआ था अमीरों का धन छीनकर गरीबों में बांटा और समुदाय को संगठित किया और ब्रिटिश शासन के खिलाफ जन आंदोलन के नायक थे और इंदौर की सेना के एक अधिकारी ने टंट्या को क्षमा करने का वादा किया था, लेकिन घात लगाकर उन्‍हें जबलपुर ले जाया गया, जहाँ उन पर मुकदमा चलाया गया और 4 दिसंबर 1889 को उसे फाँसी दे दी गई। मौके पर उपस्थित आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष सांवरिया निनामा ,ब्लॉक अध्यक्ष विकास डोडियार, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल निनामा, बाजना ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश भगोरा, कॉलेज उपाध्यक्ष सुनील चारेल , संतोष डोडियार, यशपाल, डाबी ,नरेन्द्र डोडियार,बालचन्द्र मईड़ा ,विक्रम, कप्तान निनामा, रितेश, मनीष, सुनील, उषा, कमला डोडियार ,सुनीता, अंगुरबाला, रीतिका, हिना, गुड़िया, आदी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]