जावरा बायपास रोड़ स्व.समरथ मल जैन के नाम पर होगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



रतलाम जिले के आलोट नगर के विकास को लेकर गुरुवार को नगर परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय एवं नगर परिषद अध्यक्ष ममता जैन की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें नगर हित के लिए लाए गए सभी प्रस्तावों पर परिषद में सहमति बनी ।जिसमें आलोट नगर में 100 बिस्तर का अस्पताल
बनाने के लिए जमीन का चयन करने अनादिकल्पेश्वर मंदिर तक आदर्श सड़क निर्माण करने ,कृषि उपज मंडी के पीछे जावरा बायपास रोड का नामकरण स्व. समरथ मल जैन के नाम से करने ,अनादि कल्पेश्वर मंदिर आलोट एवं विक्रमगढ़ शिव मंदिर पर सांसद जी के निर्देश पर डोम डोम निर्माण करने , नगर में वृद्ध जनों के लिए के डेयर सेंटर बनाने , शासन के निर्देशानुसार 10 करोड़ की लागत से बनने वाले गीता भवन के लिए जमीन का चयन करने,नगर के प्रमुख चौराहे का सौंदर्यीकरण करने ,ओखा बाबजी मंदिर उपली टोली पर दरगाह के सामने,एवं अंबेडकर बगीचा निर्माण एवं सौंदर्यीकरण करने ,मुक्तिधाम स्थित सार्वजनिक कांप्लेक्स का जीर्णोद्वार करने , भांभी पूरा खुली भूमि पर दुकान एवं सामुदायिक भवन का निर्माण करने ,बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय बनाने
कुम्हार पूरा से ओखा बाबजी मंदिर तक,लखारा किया से बद्रीलाल जी वेद तक डामर लेयर चढ़ाने ,मेवली पूरा में नाली निर्माण करने ,वार्ड क्रमांक 6 में खुली भूमि पर डोम निर्माण एवं सीसी रोड नाली निर्माण करने ,वार्ड क्रमांक 2 व 5 में आगर जावरा बायपास से नागदेवता मंदिर तक,प्रिंटिंग प्रेस से फिल्टर प्लांट तक सी,सी रोड निर्माण करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिषद में सहमति बनी
एवं सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से स्वीकृत हुए

जावरा से शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट


बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष ममता जैन ने विधायक चिंतामण मालवीय से नगर विकास के लिए शासन से राशि दिलाने की मांग की जिस पर उन्होंने अपनी सहमति प्रदान की। इस अवसर पर
सांसद प्रतिनिधि अभिषेक जैन,पार्षद अशोक खींची,रीना अनिल भरावा, बालकृष्ण कुंवाडिया प्रमिला राजेश बैरागी,मधु नागेश खारोल, सोना अभिनव निगम,शमीम बी फिरोज खा,ज्योति कुंवर अजात शत्रु सिंह, शहजाद मुल्तानी,शब्बीर शाह,संजय माली, मुख्य नगर परिषद अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव , उपयंत्री मोहम्मद शकील आदि उपस्थित थे
बैठक में प्रथम बार उपस्थित होने पर विधायक चिंतामन मालवीय का परिषद की ओर से सम्मान किया गया।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]