पहले श्रावण सोमवार को भक्तों का लगा तांता भगवान पशुपतिनाथ का नयनाभिराम श्रृंगार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

फ़ोटो:भगवान पशुपतिनाथ श्रृंगार करते हुए

मन्दसौर

विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । भारी भीड़ के चलते प्रशासन को पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग कतार में दर्शन करने की व्यवस्था करना पड़ी आज श्रवण का पहला सोमवार होने से पशुपतिनाथ महादेव पर दर्शन करने वालों  की भीड़ सुबह से ही बढ़ने लगी इधर अष्टमुखी प्रतिमा की प्रातः कालीन आरती के बाद राजभोग वह नयनाभिराराम श्रृंगार किया गया। धार्मिक मान्यता के अनुसार श्रावण माह में बाबा की प्रतिमा पर पंचामृत से अभिषेक करने पर वर्ष भर समृद्धि का लाभ मिलता है। वहीं मानसिक शांति के लिए जलाभिषेक करना शुभ माना जाता है ,हालांकि प्रतिमा चरण पखारने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति ने जलाभिषेक पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए पांव पखारने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं बताया जाता है कि कई वर्षों बाद श्रावण मास में पांच सोमवार का योग बना है

फ़ोटो: भक्तों का लगा तांता

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]