इंदौर। इंदौर मनमाड़ रेल परियोजना को मंजूरी मिल जाने पर म. प्र.रेल उपभोक्ता संघ व विभिन्न जैन संगठनों ने सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय मे उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
संघ के महासचिव योगेंद्र सांड ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को शुरू कराने के लिए संघ ने विगत वर्षो में पुर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के नेतृत्व मे काफी प्रयास किये, केंद्रीय रेल मंत्री से मिले, ज्ञापन दिया, तब जाकर आज यह सफलता मिली। इस प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने से मध्यप्रदेश और महाराष्ट् के लोगो को फायदा मिलेगा। साथ ही इंदौर मुंबई के बीच की दूरी भी कम हो जायेगी।
अपने सम्मान में लालवानी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो गया है। इसमें सबसे ज्यादा हिस्सा म. प्र. का ही होगा।
इस मौके पर महासंघ के कैलाश नाहर, भँवरलाल काँसवा, दिलीप सी. जैन, प्रमोद डफरिया, डॉ गौरव खंडेलवाल, मनोहर लोढ़ा व तरुण कीमती विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र जैन ने किया। आभार माना अर्पण जैन ने।
शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट