सैलाना। सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला ने हाल ही में हैदराबाद में आयोजित एकीकृत क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत कर जनहित के कई मुद्दों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग की पहल पर दो दिवसीय ये प्रशिक्षण इंजिनियरिंग स्टॉफ कॉलेज ऑफ इंडिया हैदराबाद में संपन्न हुआ। इसमें उज्जैन संभाग की निकायों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था।
दो दिवसीय प्रशिक्षण से लौट कर नगर परिषद अध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने मुख्य रूप से 5 बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया।जिसमें स्वच्छता, यातायात, पेयजल, ड्रेनेज सिस्टम मैनेजमेंट और उद्यानीकरण प्रमुख हैं।
कार्यशाला के पश्चात हैदराबाद महा नगरपालिका निगम के कार्यों का भी अवलोकन कराया गया।
कार्यशाला में प्रशिक्षण के उपरांत उक्त कॉलेज की डायरेक्टर अनीता अग्रवाल ने शुक्ला को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया।शुक्ला का कहना हैं कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से जनहित के कार्यों को गति मिलती हैं।