Aamir Khan sports new look greets fan and poses for pics| 58 साल के Aamir Khan का नया लुक देखे चौंके फैन्स, बोले-जल्दी नई फिल्म शुरू करो नहीं तो…

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Aamir Khan New Look: 58 साल के आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुए. वो अविनाश गोवारिकर के बर्थडे सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. इस दौरान की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वजह ये है कि इनमें आमिर का बिलकुल नया लुक सामने आ रहे है. उनके बाल काफी लंबे और घुंघराले दिख रहे हैं और उन्होंने मिडिल पार्टिंग की हुई है. आमिर ने इस दौरान स्ट्राइप वाली वाइट और ब्लू शॉर्ट कुर्ता पहना हुआ है और इसपर डार्क ब्लू पायजामा कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है. आमिर ने इस दौरान कई फैन्स से हाथ भी मिलाया और उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाई. 

 

इस लुक में एक नजर में पहचानना ही मुश्किल है कि ये आमिर खान हैं. उनके नए लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई कमेन्ट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, पहली बार में पहचान ही नहीं आ रहे.एक ने लिखा, नई फिल्म शुरू कीजिए, लोग भूल जाएंगे नहीं तो. एक अन्य यूजर ने लिखा, जरूरी नहीं कि हर फिल्म 1000 करोड़ ही कमाए. नई फिल्म शुरू कीजिए, टैलेंट अभी बाकी है. 

fallback

लाल सिंह चड्ढा थी आखिरी फिल्म
आमिर को पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. इसमें उनके अपोजिट करीना कपूर थीं. फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही थी जिसके बाद आमिर खान ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस ने एक नई फिल्म अनाउंस की है लेकिन आमिर इसमें एक्टिंग नहीं करेंगे. इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे और इसके डायरेक्टर राज कुमार संतोषी होंगे. फिल्म का नाम लाहौर 1947 होगा. आमिर इस फिल्म से केवल बतौर प्रोड्यूसर ही जुड़ेंगे. वो अपने एक्टिंग कमबैक के लिए नई स्क्रिप्ट की तलाश में भी हैं.  

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]