Google News: उम्र 22 साल, गूगल में नौकरी, 1.60 करोड़ सैलरी, 35 साल में होगा रिटायर, समझें पूरा प्लान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नई दिल्ली (Google Jobs Salary). गूगल में नौकरी मिलना आसान नहीं है. लेकिन एक बार मिल जाए तो लाइफ सेट हो जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है 22 साल के एक लड़के के साथ. वह गूगल में 1.60 करोड़ के पैकेज पर नौकरी कर रहा है. जिस उम्र में उसे करियर की प्लानिंग करनी चाहिए, उसमें उसने अपना रिटायरमेंट प्लान कर लिया है.

हम बात कर रहे हैं अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले एथन गुओन्ली की (Ethan Nguonly Salary). एथन गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं (Software Engineer Salary).  वह नौकरी करने के साथ ही बचत और निवेश पर भी पूरा फोकस कर रहे हैं. गूगल में नौकरी के साथ ही उन्होंने मास्टर्स की पढ़ाई भी पूरी की है. इसके लिए उन्हें गूगल की पॉलिसी के तहत रीइंबर्समेंट मिल गया था.

हर महीने करते हैं इतना निवेश
एथन गुओन्ली अपनी 1 करोड़ 60 लाख रुपये की सैलरी का 35 प्रतिशत हिस्सा निवेश यानी इन्वेस्टमेंट में लगा देते हैं (Ethan Nguonly Google). अमेरिकी करेंसी यानी डॉलर में उनकी सैलरी 1,94,000 है. CNBC में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एथन फ्लोरिडा व कैलिफोर्निया में रियल एस्टेट में लगभग 1.11 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं.

खरीद लिए 2 घर
एथन गुओन्ली रुपये बचाने के लिए पहले अपने माता-पिता के साथ रहते थे. लेकिन अब उन्होंने अपनी परदादी के घर के पास ही एक घर खरीद लिया है. कुछ समय पहले उन्होंने एक और प्रॉपर्टी में निवेश किया था. वह हर 2 सालों में एक नई प्रॉपर्टी खरीदकर अपना पोर्टफोलियो बेहतर बनाना चाहते हैं. वह 13 सालों में 35 साल की उम्र तक 41 करोड़ रुपये बचाकर रिटायर हो जाना चाहते हैं (Retirement Plan).

क्या है बचत का जरिया?
जहां आज के यंगस्टर्स पार्टी, क्लब, घूमने-फिरने में अपनी पूरी सैलरी निकाल देते हैं, वहीं एथन बचत का महत्व अच्छी तरह से समझते हैं. वह ज्यादा महंगी ब्रांड के कपड़े नहीं पहनते हैं और न ही महंगे होटलों में खाना खाते हैं (Investment Tips for Beginners). दोस्तों के साथ बाहर घूमने पर भी बजट होटल में ठहरते हैं. उन्होंने हर महीने के रहने-खाने, ट्रैवलिंग, शॉपिंग के लिए एक बजट तय किया हुआ है.

ये भी पढ़ें:
कौन हैं IAS राज कमल यादव? इस वजह से छोड़ा अमेरिका, एक समोसे ने दिलाई सरकारी नौकरी
उम्र 12 साल, 7 लाइब्रेरी के लिए इकट्ठा कीं हजारों किताबें, पीएम मोदी ने की तारीफ

Tags: Career Guidance, Career Tips, Google

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]