उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची के रेप के आरोपी का घर प्रशासन ने जमींदोज कर दिया. आरोपी ने मौका देखकर बच्ची के साथ हैवानियत की थी. इस रेप कांड ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया था. पुलिस इस कांड को लेकर पहले 6 ऑटो रिक्शा ड्राइवर को हिरासत में लिया था. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उज्जैन जिला प्रशासन 4 अक्टूबर को टीम और जेसीबी के साथ आरोपी भरत सोनी के घर पहुंचा. उसके बाद उसका घर गिरा दिया. सोनी का परिवार 20 वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा करके बैठे थे. इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में नगर निगम का अमला और पुलिस बल भी मौजूद था. घर के अंदर बने मंदिरों की प्रशासन ने विधि-विधान से पूजा पाठ कराई. इसके बाद सभी मूर्तियों को दूसरी जगह स्थापित किया.
Ujjain Rape Case: बच्ची के रेप के आरोपी का घर जमींदोज, मां ने कहा- मैं अपनाना चाहती हूं बेटी
newsmp24
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं