केदारेश्वर महादेव पर लगा भक्तों का तांता पांच हजार से अधिक भक्तों ने किया जलाभिषेक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


सैलाना।श्रावण मास के सोमवार को आज जिले के नामली,धराड़ व जावरा क्षेत्र के कावड़ यात्रियों का आगमन हुआ।
कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट हुआ श्रावण सोमवार होने की वजह से आज सैलानाके सरवन मार्ग स्थित कल्याण केदारेश्वर एवं शिवगढ़ मार्ग स्थित केदारेश्वर महादेव मन्दिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ी रतलाम जिले से अनेक स्थानों से कावड़ यात्रियों के जत्थे दोपहर से ही आने प्रारंभ हो गए।इधर एसडीएम मनीष कुमार जैन ने दोनों केदारेश्वर महादेव पर बहने वाले झरनों व पहाड़ियों के डेंजर मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत आने यात्रियों की को देखते हुए नगर में भी यातायात व्यवस्था के सुधार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा एवं वाहन चालकों को व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया था थाना प्रभारी अयूब खान के निर्देशन में आज दोनों केदारेश्वर पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई दोपहर तक आसपास के क्षेत्र से करीब 5000 श्रद्धालु केदारेश्वर महादेव पहुंचे एवं जलाभिषेक किया।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]