सड़क से संसद तक फिर लड़ेंगे लड़ाई….
मांगेंगे हक की रकम…..
सहारा इंडिया जमाकर्ताओं के भुगतान को लेकर जावरा में 23 दिसंबर को भव्य रैली वीरेंद्रसिंह सोलंकी करेंगे नेतृत्व,
जावरा । सहारा इंडिया कंपनी की ठगी से पीड़ित जनता की लड़ाई लड़ रहे जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा द्वारा सहारा इंडिया में फंसे करोड़ों गरीब परिवारों के साथ हुई धोखाधडी के विरोध में फिर से जोर-शोर से सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने के लिए रविवार को पापुलर मैरिज गार्डन हुसैन टेकरी बायपास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में निर्णय लिया है।आगामी 23 दिसंबर को जावरा ताल नाका से एक भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई घंटाघर चौराहे पर पहुंचेगी जहां पर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने नगर के साथ आसपास क्षेत्र की सहारा इंडिया से पीड़ित जमाकर्ता से आह्वान किया है कि आप अपने सहारा इंडिया में जमा रुपए की जो ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया था उसका दावा पत्र की फोटो कॉपी लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस रैली में शामिल हो ताकि सरकार तक अपनी बात प्रमुखता से रखी जा सके। उन्होंने बताया कि गरीब जनता ने अपने मेहनत की एक-एक पाई जमा करके अपने बच्चों की शादी के लिए, पढ़ाई के लिए ,बीमारी में इलाज करवाने के लिए, समय पर काम आ जाए इसलिए जमा की थी किंतु आज तक उन्हें अपनी गाड़ी कमाई का पैसा नहीं मिला है।
पूर्व में न्याय मोर्चा के बैनर तले सरकार के खिलाफ जमकर आवाज उठाई थी इसका असर यह हुवा था की गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरसी पोर्टल लांच कर वादा किया कि अगले 45 दिनों के अंदर सभी जमा कर्ताओं के खाते में पैसे आना शुरू हो जाएंगे तथा अगले 9 माह में प्रथम किश्त के रूप में 10,000 प्रत्येक निवेशक को मिलेंगे तथा शेष राशी सहारा सेबी रिफंड पोर्टल पर आवेदक द्वारा दिए गए आवेदन अनुसार दिया जाएगा , केंद्रीय मंत्री शाह की घोषणा के बाद आमजनता में आशा कि एक किरण जागी थी परंतु इस घोषणा काअसर सिर्फ इतना ही हुआ कि सहारा प्रबंधन पर दर्ज हजारों मुकदमों को पुलीस प्रशासन ने समाप्त कर दिया यहां तक कि उपभोक्ता फोरम सहित जितने भी माध्यम सहारा पीड़ितों के लिए अपनी राशि वापस पाने के थे वे सभी रास्ते बंद हो गए और अमित शाह की घोषणा सिर्फ एक छलावा साबित हुई।
बीत गए डेढ़ साल नतीजा सिफर….
आज करीब डेढ़ साल से ज्यादा समय बीत चुका है और मंत्री जी द्वारा बताए अनुसार खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं ।पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर चुके लोगों के पास डेफिसियंसी के बगैर कारण बताए मैसेज आ रहे है। जमाकर्ता ने ऑनलाइन पोर्टल पर सारे दस्तावेज अपलोड किए तो फिर गलत कैसे हो सकते है यह बात समझ से परे है। जिससे प्रतीत हो रहा है की जमाकर्ता को गुमराह किया जा रहा है ।
ये थे मौजूद….
इस अवसर पर गिरजा शंकर दायम,मुकेश टांक प्रकाश धाकड़, नाहर सिंह टांक,राजेंद्र सेठिया,राकेश जैन,निलेश गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा,भवरलाल बामता,रामगोपाल गेहलोत, रउफ कुरेशी,नासिर खान इकबाल खान,दिनेश सैनी,जगदीश माली,विजय जाधव,जीवन दायम,वर्दीचंद धनोतिया,दिनेश राठौर,मुकुंद सोलंकी,भगवानदास बैरागी,विक्रम सिंह पवार ,दशरथ राठौर,दिलीप चौहान,शंकर परमार ,रामेश्वर सोलंकी,मुकेश चंद्रावत, बबला भाई,मनोहरलाल सोनी,कैलाश कुमावत,पुरषोत्तम उपाध्याय,सुरेश जैन,प्रणय चत्तर,रेखा धाकड़,अभिषेक राठौर,संजय राठौर, मो,शरीफ, नाहरू लाल परमार, आदि कार्यकर्ता और जमाकर्ता उपस्थित थे।
जावरा से शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट