सपना शीतल ने की गिरिराज की यात्रा शंखेश्वर पुरम से संयमपथ पर अग्रसर होगी दोनों बहने दीक्षा तिथि घोषित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सैलाना की धर्मधरा पर पहली बार दो सगी बहने एक साथ जैन भगवती दीक्षा ग्रहण कर संयम पथ पर अग्रसर होने जा रही हैं।
रतलाम जिले के सैलाना निवासी जैनत्व संस्कारों में पले बढ़े अजेन बंधु तेली समाज के युगल किशोर राठौर की पुत्रियां सपना बहन और शीतल बहन राठौर जिन शासन की अलख जगाने के लिए संयम पथ की और अग्रसर हो रही है।


हम आपको बता दें कि यह परिवार बरसों से जैन परिवारों के संपर्क में रहने के साथ ही जैन गुरु भगवन्तों और साधु साध्वीजी का सानिध्य प्राप्त करते हुए धर्म लाभ लेता रहा है।सुश्रावक युगल किशोर राठौर के स्वर्गीय पिताजी कन्हैया लाल राठौर जब गुरु भगवन्तों के प्रवचन दर्शन वंदन को जाते थे तब उनके पोते संजय को साथ ले जाना नहीं भूलते यही कारण रहा कि आज इस परिवार का लगाव भी गुरु भगवन्तों के प्रति निरंतर बढ़ता रहा। उन्हीं की प्रेरणा से भाई युगल किशोर भी जिन शासन के आयोजनों में रुचि लेकर जुड़े रहे।इसी परिवार के एसबीआई में पदस्थ भाई संजय राठौर अपने दादाजी के पदचिन्हों पर चलते हुए पूरी तरह बरसों से जैन समाज के साधु साध्वी भगवन्तों की सेवा में अग्रणी रहते हुए अनेक तपस्या कर अपनी भावनाओं को समर्पित करते रहे हैं।

जब पूरे परिवार की लगन जिन शासन के प्रति जुड़ी हुई हो तो भला बहने कैसे पीछे रह सकती है। सपना और शीतल अपने नाम के अनुरूप पिछले कुछ वर्षों से साध्वीजी भगवन्तों के संपर्क में रही और संयम मार्ग अपनाने की अपनी भावनाओं को परिवार के समक्ष रखते हुए संयम ग्रहण करने की बात कही। तब राठौर परिवार से वीर पिता युगल किशोर वीर माता सुशीला देवी राठौर तथा वीर भाई संजय वीर भाभी जया राठौर यानी पूरे परिवार ने दोनों बहनों को संयम ग्रहण करने की अनुमति प्रदान कर दी।हम आपको बता दें कि सन 2018 पूज्या साध्वी भगवंत की प्रेरणा से शीतल बहन राठौर ने सिद्धि तप जैसा कठिन तप करते हुए अपनी जैनत्व भावना का इतिहास रच दिया था।


सैलाना की धर्म धरा पर
इस शुभ घड़ी को मूर्तरूप देने और दीक्षा तिथि लेने के लिए सैलाना से श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, राजेंद्र चंडालिया, ललित चंडालिया, , संजय रांका,महेंद्रसुराणा,
श्रेणिक लोढ़ा,शैलेन्द्र चंडालिया, रवि राज मेहता, पंकज चंडालिया, मुकेश चंडालिया,मुमुक्षु बहनों के भाई संजय राठौर,पत्नी जया राठौर और बेटा जय राठौड़ पालीताणा तीर्थ के समीप शंखेश्वर पुरम में विराजित
परम पूज्यआचार्य अशोक सागर जी एवं लब्धिचंद्र सागर जी ,आचार्य श्री मृदुरत्न सागरजी,आदर्श रत्न सागरजी आदि गुरु भगवन्तों के सानिध्य में पहुंचे और दीक्षा मुहूर्त के लिए शुभ मुहूर्त की तिथि घोषित करने के लिए विनती पत्र सौंपा।तब आचार्य भगवन्तों ने श्री संघ की भावनाओं के अनुरूप सभी आगारों सहित पूज्य श्री अशोक सागरजी महाराज साहब ने दोनों मुमुक्षु बहनों
सपना राठौर और शीतल राठौर की जैन भगवती दीक्षा 19 अप्रैल 2025 को पालीताणा तीर्थ के शंखेश्वर पुरम में किए जाने की स्वीकृति प्रदान की।संभावना व्यक्त की जा रही है कि दोनों मुमुक्षु आत्माओं की दीक्षा पूज्य श्री लब्धीचंद्र सागरजी की पावन निश्रा में संपन्न होगी।इस शुभ प्रसंग की स्वीकृति मिलते ही पंडाल में गुरु भगवन्तों के जयकारे गूंज उठे।


हम आपको बता दें कि दोनों मुमुक्षु बहने पूज्या साध्वीजी पूज्या साध्वी श्री अनंत गुणा श्रीजी की सुशिष्या सुप्रसन्ना श्रीजी की शिष्या रिजु प्रसन्ना श्रीजी के पास गुरुत्व में दीक्षित होगी।
सैलाना नगर में संयम धारण कर जिन शासन की अलख जगाने में अनेक रत्न ख्याति प्राप्त कर चुके हैं लेकिन अजेन रत्नों की खान में हीरा बनकर राठौर परिवार की दो बहनों का एक संयम ग्रहण करना भी पहली बार इतिहास के पन्नों पर दर्ज होगा।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]