अब कन्नौज में चली ‘तबादला’ एक्सप्रेस, एक हेड कॉन्स्टेबल और 26 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर; देखें पूरी लिस्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी पुलिस
Image Source : FILE PHOTO
यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एसपी विनोद कुमार ने देर रात बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। एक हेड कॉन्स्टेबल और 26 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले गए है। साथ ही लाइन हाजिर चल रहे तीन एसआई को भी तैनाती मिली है। बड़े पैमाने पर हुए इस फेरबदल से पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई है। सूत्र की माने तो एसपी जल्द ही कई इंस्पेक्टर का भी तबादला कर सकते हैं।

आदेश के अनुसार, सब इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह को चौकी प्रभारी मंडी, कन्नौज से खानपुर, ठठिया में तैनाती दी गई है। वहीं, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार का कस्बा तिर्वा से मण्डी कन्नौज तबादला कर दिया गया है।

देखें पूरी लिस्ट-

transfer list

Image Source : INDIA TV

तबादले की लिस्ट

किसका-कहां हुआ तबादला?

एसपी ने लाईन हाजिर चल एसआई रहे राज कुमार पटवा को नौरंगपुर चौकी की कमान सौंपी हैं। इसी तरह लाईन में तैनात प्रमोद कुमार जलालपुर पनवारा और रजनेश कुमार को इंदिरानगर चौकी इंचार्ज बनाकर भेजा गया है। एसआई ओमपाल सिंह, सदर मंडी चौकी से ठठिया के खानपुर चौकी, एसआई राम प्रकाश खानपुर से सकरावा थाने, राधाकृष्ण पांडेय सकरावा थाने से भेजे गये पुलिस लाइन। पंकज कुमार तिर्वा के कस्बा इंचार्ज से भेजे गये सदर मंडी। गुरसहायगंज के कस्बा इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह को तिर्वा कस्बा चौकी की कमान। गुरसहायगंज के नौरंगपुर इंचार्ज मोहनलाल भेजे गये जसोदा। जसोदा इंचार्ज सुशील कुमार चौधरी बने इंदरगढ़ के हसेरन चौकी प्रभारी। गुरसहायगंज की समधन चौकी के इंचार्ज आरपी सिंह बने छिबरामऊ कस्बा चौकी इंचार्ज। देवी चरण साहू गुरसहायगंज थाने से अनौगी इंचार्ज। अनौगी इंचार्ज राम मोहन शर्मा सकरावा की चपुन्ना चौकी इंचार्ज बनकर गये। ऋषिकेश मिश्रा साइबर थाने से छिबरामऊ मंडी और मंडी इंचार्ज कमलेश कुमार सिंह बने तालग्राम की रोहली चौकी के इंचार्ज।

रोहली के नीरज कुमार शर्मा को मिली प्रेमपुर चौकी की कमान। यहां तैनात संजीव कटारा को भेजा गया समधन। एसपी ने गुरसहायगंज के इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज रावेन्द्र सिंह को दी सदर की चिरैयागंज चौकी में तैनाती। चौकी प्रभारी चिरैयागंज की कमान संभाल रहे हेड कॉन्स्टेबल सुधीर सिंह को एसपी ने सीओ तिर्वा की पेशी में किया तैनात।

कई थानेदारों और बचे हुए दरोगाओं की भी लिस्ट बना रहे एसपी

इसी तरह सदर की जलालपुर पनवारा चौकी में लम्बे समय से तैनात दीपक कुमार को एसपी ने गुरसहायगंज की कस्बा चौकी भेजा है। गुरसहायगंज के मझपुर्वा इंचार्ज श्यामपाल सिंह ठठिया के औसेर और औसेर इंचार्ज धीरेन्द्र सिंह को मझपुर्वा में तैनाती मिली है। तालग्राम थाने में तैनात संतोष कुमार एसपी ने ठठिया के एक्सप्रेस वे का इंचार्ज बनाकर भेजा है। लापरवाही पर हसेरन चौकी इंचार्ज महेश कुमार शर्मा लाइन हाजिर हुये हैं। एसआई अरविंद कुमार सकरावा से छिबरामऊ, नन्हेलाल यादव एक्सप्रेस वे से गुरसहायगंज और राकेश कुमार छिबरामऊ कस्बे से तिर्वा कोतवाली भेजे गये हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो एसपी विनोद कुमार जल्द ही कई दरोगाओं और इंस्पेक्टर की तैनाती में भी फेरबदल कर सकते हैं। कई थानेदारों और बचे हुए दरोगाओं की लिस्ट एसपी तैयार करवा रहे हैं।

सुलतानपुर में 25 अधिकारियों का ट्रांसफर, दो थानेदारों की छिनी कुर्सी

बता दें कि तीन दिन पहले सुलतानपुर में भी पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बड़ा फेरबदल करते हुए 25 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। अपराध शाखा महिला थाना हलियापुर और गोशाईंगंज समेत कई थानों के प्रभारियों को बदला गया है। पुलिस लाइंस में तैनात रहे तरुण पटेल को हलियापुर थाने में भेजा गया है। उन्होंने अपराध शाखा प्रभारी हंसमती को महिला थाना, हलियापुर में तैनात रहे निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को अपराध शाखा की जिम्मेदारी सौंपी है।

25 से ज्यादा IPS अफसरों के होंगे तबादले!

वहीं, आपको बता दें कि यूपी में आईपीएस अफसरों में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल होने जा रहे हैं। इनमें करीब एक दर्जन जिलों के प्रमुखों को इधर से उधर करने की तैयारी है। जिन अफसरों को एक ही जिले में करीब ढाई साल हो गया है उन्हें भी नई तैनाती देने की तैयारी है। वहीं जिन अफसरों की कामकाज को लेकर शिकायत है उन्हें साइड पोस्टिंग में भेजा जा सकता है।

(रिपोर्ट- सुरजीत कुशवाहा)

Source link

News Mp 24
Author: News Mp 24

Leave a Comment

और पढ़ें