नामली पुलिस ने थाना क्षेत्र से गुम 2लाख10हजार कीमत के 16एंड्रॉयड मोबाइल बरामद कर आमजन को लौटाए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल को लेकर जिला
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार द्वारा लाँच CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की सहायता से गुम मोबाइल की रिकवरी हेतु नामली थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं SDOP अभिलाष कुमार भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान व टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर प्राप्त जानकारी के आधार पर सायबर सेल रतलाम की मदद से थाना नामली क्षैत्र में गुम हुए विवो, ओप्पो एवं अन्य नामी कम्पनियों के कुल 16 एंड्राइड मोबाईल किमती करीब 2लाख10हजार रूपये को जिला रतलाम, उज्जैन, मंदसौर एवं प्रतापगढ़ राजस्थान से बरामद कर संबंधित मोबाईल धारकों को लौटाये गये हैं।

पुलिस की टीम में शामिल
थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान, सउनि संतोष अग्निहोत्री, महेन्द्र सिंह, आरक्षक शिवराम मोर्य (CEIR पोर्टल ऑपरेटर), कुलदीप व्यास एवं सायबर सेल प्र.आर मनमोहन शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]