यौन हिंसा और उत्पीड़न,स्त्री पुरुष भेदभाव, अत्याचार का मुकाबला करें -एसडीओपी नीलम बघेल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एसडीओपी नीलम बघेल ने छात्राओं से किया संवाद

सैलाना। स्थानीय एकलव्य आदर्श विद्यालय में एसडीओपी नीलम बघेल ने  कन्या छात्रावास की समस्त बालिकाओ को महिला अपराध के संबंध में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे महिला एंव बालिका सुरक्षा महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न विषयों पर जेसे गुड टच, बेड टच ,शारीरिक हिंसा, मनोवैज्ञानिक दुर्व्यवहार, नशीला पदार्थ के सेवन हेतु मजबूर करना, यौन हिंसा, उत्पीड़न,स्त्री पुरुष भेदभाव, अत्याचार पर बघेल ने छात्राओं को सावधान करने के साथ ही सलाह दी कि आपके साथ कुछ भी ग़लत होने पर आप अपने माता पिता को बताये व ऐसी घटनाओं पर मुझे भी अवगत करवाये।

एसडीओपी बघेल ने छात्राओं को साइबर ठगी के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता एवम तत्काल सूचना देना ही ऐसा माध्यम है जिस से इन अपराधों से बचा जा सकता है। घटनाओं के होने पर महिला 1090, पुलिस 100/112,सायबर 1930,चाइल्ड 1098,
राष्ट्रीय महिला आयोग 78271-70170
या पुलिस मोबाइल एप पर भी जानकारी दे सकते है।किस प्रकार से पुलिस सहायता प्राप्त की जाती है एवं किन-किन माध्यमों से सूचना पुलिस तक पहुंचाई जा सकती है के संबंध में भी अवगत कराया गया।

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]