गरबा पांडालों में असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर वीडियो फोटो नही बनावें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


बड़ावदा।
3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र पर्व प्रारंभ होने वाले हैं। जिसको लेकर त्यारियां शुरू हो गई है। त्यौहार शांति से निपटे इसके लिए प्रशासन भी प्लानिग बना रहा है।  पुलिस थाना बड़ावदा पर शांति समिति की बैठक नायब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी की उपस्थिति में हुई। टी आई तूर सिंह ने नवरात्र उत्सव समिति सदस्यों, शांति समिति सदस्यों से उनके सुझाव लिए। सभी से नवरात्र, विजया दशमी,शरद पूर्णिमा आदि त्योहार शांति से मनाने की अपील की।  त्रिवेदी ने कहा मूर्ति विसर्जन के दौरान सेल्फी लेने से बचे क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है।

टी आई ने बताया कि गरबा पांडाल में विद्युत व्यवस्था का विशेष ध्यान रखी जाए। कोई तार खुले में ना रहे। साउंड मर्यादा में बजे। माता रानी के भजन ही बजाए। अन्य फूहड गीत न बजे। कोई अनावश्यक रूप से गरबा पांडाल में प्रवेश कर फोटो वीडियो ना बनावे। नवरात्र उत्सव समिति सदस्य व पुलिस मिलकर मूर्तियों की सुरक्षा की ओर ध्यान देंगे।
बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष रशीद पठान, अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र कुमावत, मांगीलाल अजमेरा, राधेश्याम चौहान, सत्य नारायण झाला, बाबूलाल कुमावत, पूनम चंद परमार, गणपत सिंह, सुरेश जोशी, गरबा मंडल के सदस्य, पत्रकार, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे। टी आई तूरसिंह के आने के बाद यह पहली बैठक हुई। पूर्व में त्योहार हुए लेकिन बैठक नही हुई थी। जिसको लेकर मीडिया ने टी आई को अवगत कराया था। बारिश होने के बाद भीं सदस्य मीटिंग में उपस्थित हुए।
बड़ावदा से शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]