स्कूल चले हम साइकिल देखते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धार जिले के केसर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  में मध्यप्रदेश* शासन द्वारा संचालित “स्कूल चले हम” योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साइकिल वितरण का व्रत कार्यक्रम किया गया। जिसमें आसपास के अनेक बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा साइकिल का वितरण हुआ

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच  फूलसिंह  वर्मा मुख्य अतिथि जनपद प्रतिनिधि  दिलीपसिंह  सिसोदिया(दीपू बना) एवं विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अशोक चौधरी एवं राकेश पंवार रहे । कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने कहा की सरकार की यह योजना दुर्धरा से छात्रों को साधन के लिए दी जा रही है इसका छात्र अपने पढ़ाई में भी अग्रसर रहे बच्चों को मार्गदर्शित करते हुए विद्यालय निरंतर आने एवं विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने और परीक्षा परिणाम बेहतर देने की बात कही। वही संकुल प्राचार्य डीएस चौहान एवं समस्त स्टाफ मौजूद थे।

केसुर से अनिल परमार की रिपोर्ट

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]