जावरा में बाल संघपतियों ने निकाला अद्भुत पैदल यात्री संघ सिद्धि तप महोत्सव के बाद फिर अनूठा आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


राजेंद्र सूरी जी की क्रियोद्वार भूमि , धर्म नगरी जावरा की धन्य धरा पर चल रहे आत्म शुद्धि चातुर्मास पर्व 2024 के अंतर्गत रविवार को एक अद्भुत उत्सव का ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला। नगर में पहली बार मुनिराज चंद्रयशविजयजी मुनिराज जिनभद्रविजयजी की परोपकारी पावन निश्रा में बाल संघपतियो द्वारा भव्य पैदल संघ निकली, जो जैन मंदिर पिपली बाजार से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई क्रियोधार भूमि श्री राजेंद्रसूरी श्री जैन दादावाड़ी पर पहुंची। पैदल संघ यात्रा के विशाल वरघोड़े में जैन ध्वज ,भगवान का रथ ,वेदीजी ,हाथी ,10 घोड़े ,14 बगिया ,बैंड ,नासिक के ढोल के साथ 240 सिद्धि तप आराधक ड्रेस कोड में व अन्य तपस्वी रत्न भी वरघोड़े में साथ चल रहे थे । सभी बाल संघपति को साफा बांधकर बग्गी पर बिठाया गया था, मुनिराज जी के साथ सैकड़ो श्रावक एवं श्राविकाएं ने अपनी चरण पादुका छोड़कर पैदल चल रही थी।

जावरा नगर की जनता ने पलक पावडे बिछाकर मुनिराज का वंदन कर आशीर्वाद लिया और पैदल संघ का अनेको परिवार ने स्वागत कर यात्रियों की संघ पूजा की । जनता परिसर के विशाल प्रांगण में मुनिराज ने अपने प्रवचन में कहा कि लगभग 40 वर्षों बाद वेदीजी के अंदर स्वयं भगवान का रथ मार्ग पर निकला, गुरु भगवंतो के साथ आज के वरघोड़े में भगवान भी हमारे साथ में थे, छोटे-छोटे बाल संघपति के यह बच्चे भविष्य में बड़े-बड़े संघपति बने और भव्यति भव्य  संघ निकाले।

धर्म मार्ग का पालन करते हुए अपने बचपन की इस संघ यात्रा की अमृत छाप को जीवन में हमेशा अपने स्मृति पटल पर अंकित रखें यही मेरी संघपतियों के परिवार हेतु शुभ भावना ।
बाल संघपतियों को तिलक लगाने का लाभ संघ माता कमलाबाई फतेहलाल नाहटा परिवार ने लिया एवं सभी संघपतियों को वदाने एवं मोमेंटो देने का लाभ समाजरत्न के.एल. सकलेचा ,अजय कुमार, संजय कुमार सकलेचा परिवार ने लिया । 

इस शुभ महोत्सव में संघ अध्यक्ष अशोक लक्कड़ सह मंत्री राजेश वरमेचा कोषाध्यक्ष विनोद वरमेचा  चातुर्मास समिति अध्यक्ष धर्मचंद चपड़ोद मंत्री पारस ओस्तवाल ,कोषाध्यक्ष अभय चोपड़ा ,संयोजक अजय सकलेचा एवं कमल नाहटा बाबूलाल खेमसरा, राहुल चपडोद,महेंद्र औरा,अंकित लूक्कड़ आदि उपस्थित रहे। महोत्सव का संचालन चिराग चोपड़ा ने किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शिखर धारीवाल व वीरेंद्र सेठिया ने दी ।
सिद्धि तप के विजय तिलक समारोह के बाद हुए इस आयोजन ने एक अनोखी छाप छोड़ दी है।

जावरा से शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]