Success Story: IIT से पढ़ाई, लाखों की नौकरी, IAS बनने के लिए छोड़ दिया सबकुछ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


Pratibha Verma IAS Success Story: कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही नजर आने लग जाते हैं. यह कहावत यूपी की एक लड़की पर फिट बैठती है. हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जन्मी प्रतिभा वर्मा की. इनके पिता सरकारी इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं और मां स्कूल टीचर. उन्हें घर पर पढ़ाई-लिखाई का अच्छा माहौल मिला. वह स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं.

Pratibha Verma IAS Education Qualification: स्कूलिंग खत्म करने के बाद प्रतिभा वर्मा ने जेईई परीक्षा पास की थी (JEE Exam). इसमें अच्छी रैंक मिलने पर उन्हें आईआईटी दिल्ली में एडमिशन मिल गया था (IIT Delhi Admission). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआईटी दिल्ली की प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभा वर्मा को एक मोबाइल फोन कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल गई थी. वहां उन्होंने दो सालों तक काम किया. Pratibha Verma UPSC: प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हुए प्रतिभा का मन सिविल सर्विस जॉइन करने की तरफ चला गया था. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने के लिए उन्होंने अपनी जॉब से रिजाइन कर दिया था. वह स्कूल में NSS की सदस्य थीं. तब से ही उनके मन में समाज के लिए कुछ करने की इच्छा थी. यूपीएससी परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी के साथ वह अपना बचपन का सपना पूरा करना चाहती थीं. Pratibha Verma IAS Rank: प्रतिभा वर्मा ने दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी. उनका ऑप्शनल विषय फिजिक्स था. वह 2017 में यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाई थीं. फिर दूसरे प्रयास में 489वीं रैंक के साथ उन्हें IRS में नौकरी का ऑफर मिला था. उन्हें नागपुर में बतौर इनकम टैक्स कमीश्नर सरकारी नौकरी मिल गई थी. लेकिन वह आईएएस ही बनना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने छुट्टी लेकर अपना तीसरा अटेंप्ट दिया. Pratibha Verma IAS Instagram: प्रतिभा ने मीडिया इंटरव्यू में बताया कि साल 2018 में उन्हें डेंगू हो गया था. फिर 2019 में टायफाइड और 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण. लगातार बीमार रहने की वजह से वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रही थीं. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तैयारी करती रहीं. फिर 2020 में उनका इंटरव्यू स्थगित हो गया था. इससे उन्हें तैयारी का अवसर मिल गया और वह तीसरी रैंक के साथ आईएएस अफसर बन गईं (Pratibha Verma IAS Rank). फिलहाल वह जयपुर में पोस्टेड हैं.

Source link

Leave a Comment

  • 7k Network
  • Traffic Tail
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]